एक्सपर्ट ने साझा किए आसानी से मैथ्स सीखने के टिप्स, बड़े काम की हैं ये ट्रिक



बागेश्वर: स्कूली दिनों में आमतौर पर मैथ सब्जेक्ट स्टूडेंट को कठिन लगता है, लेकिन कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो आसान भाषा और खेल-खेल में बच्चों को मैथ सिखा रहे हैं. स्कूली स्टूडेंट्स को आसान भाषा में मैथ सिखाने के लिए डायट में कई कार्यशालाएं शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती हैं. ताकि वे स्टूडेंट्स को भविष्य में आसान तरीके से मैथ सिखा सकें. लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए मैथ के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र सिजवाली बताते हैं कि बेसिक लेवल पर मैथ सीखने के लिए बच्चों को मैथ सिखानी नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें मैथ सोचने के लिए कहा जाना चाहिए, जिससे ये विषय आसानी से उनकी समझ में आ जाएगा.

मैथ सिखाने का तरीका 
गणित के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र सिजवाली का मानना है कि मैथ को सिखाने की बजाय छात्रों को इसे सोचने का मौका देना चाहिए. वे डायट में आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षकों को इस दृष्टिकोण को अपनाने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं. डॉ. सिजवाली के अनुसार जब बच्चे स्वयं गणितीय समस्याओं पर विचार करेंगे तब वह इसे बेहतर ढंग से समझने लगेंगे.

सवाल को हल करने के लिए समय दें
वे आगे बताते हैं कि छात्रों पर जल्दी उत्तर देने का दबाव डालने के बजाय उन्हें सवाल पर काम करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए. इससे उनका दिमाग सक्रिय होगा और वे सवाल को आसानी से हल कर पाएंगे. बच्चों को मैथ के रूल के बारे में खेल-खेल में बताना चाहिए, ताकि उनका डर खत्म हो जाए और आत्मविश्वास बढ़े.

मैथ सीखने के सरल टिप्स 
मैथ को रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़कर बच्चों को यह समझाना चाहिए कि इसे वे अपने दैनिक जीवन में यूज करें. संख्याओं और समीकरणों को खेल में सिखाना चाहिए. छात्रों को समूहों में मैथ की समस्याओं पर काम करने दें ताकि वे एक-दूसरे से सीख सकें. छात्रों को सवाल हल करने के लिए प्रोत्साहित करें और उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों की प्रशंसा करें.

शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं
बागेश्वर के डायट में आयोजित कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को इन नई पद्धतियों से परिचित कराना है. इन कार्यशालाओं में शिक्षकों को सिखाया जाता है कि मैथ सिखाने की पारंपरिक विधियों से बाहर आकर उन्हें बच्चों को नए तरीके से मैथ सिखानी चाहिए. क्योंकि मैथ कठिन नहीं है, इसे आसान बनाने के लिए नजरिया बदलने की जरूरत है. जब छात्र मैथ को सोचने लगेंगे, तो यह उनके लिए सबसे आसान और मजेदार विषय बन जाएगा. बेसिक लेवल पर बच्चों को मैथ सिखाने के लिए शिक्षक और अभिभावकों का सहयोग इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Tags: Bageshwar News, Education, Local18, Uttrakhand

By