दिल्ली पुलिस भर्ती 2021: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको विस्तार से बताएंगे इस भर्ती के बारे में.
किन-किन पदों पर निकली है भर्ती
दिल्ली पुलिस ने इस भर्ती को लेकर जो विज्ञापन निकाला है उसमें बताया गया है कि इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (क्यू, एस व सी), अकाउंट्स अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी. हर पोस्ट पर 1-1 उम्मीदवार को चुना जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है.
क्या योग्यता चाहिए
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए योग्यता भी अलग-अलग रखी गईं हैं. आइए जानते हैं विस्तार से
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए कैंडिडेट्स के पास बीटेक/बीई (सिविल) डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सिविल) के साथ 3 वर्ष के निर्माण कार्य का अनुभव जरूरी है.
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए परीक्षार्थी से बीटेक/बीई (इलेक्ट्रिकल) डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के साथ ही इलेक्ट्रिक फील्ड में 3 साल का एक्सपीरियंस मांगा गया है.
- जूनियर इंजीनियर (क्यू, एस व सी) पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास बीटेक/बीई (सिविल/सर्वे) डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सिविल/सर्वे) के साथ सिविल/सर्वे क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
- अगर आप अकाउंट्स ऑफिसर के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास एमबीए/एमकॉम की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अकाउंट्स फील्ड में 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.
- कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए कंप्यूटर ऐप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ ही 6 महीने का कार्य अनुभव भी मांगा गया है.
इस तरह करें आवेदन
अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं. आप या तो दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in ओपन करके वैकेंसी सेक्शन में जाएं. इसके बाद इस वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक विशेष आयुक्त के ऑफिस में जाकर भी ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का समय रखा गया है.
कितना मिलेगा वेतन
इस वैकेंसी के तहत नियुक्त होने पर जूनियर इंजीनियर को 35 हजार रुपये प्रति महीना, अकाउंट्स ऑफिसर को 40 हजार रुपये प्रति महीना और कंप्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.