देहरादून का चार्ज संभालते ही एक्शन में DM सोनिका, हर सोमवार 'जनता दरबार' लगाने का फैसला


रिपोर्ट- हिना आजमी

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन यहां भी जन समस्याएं कुछ कम नहीं हैं. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों की दिक्कतें आए दिन सामने आती रहती हैं. हालांकि देहरादून की जनता को अब एक बड़ी राहत मिलने वाली है. अब सरकारी दफ्तरों में अटका हुआ आपका काम आसानी से पूरा हो सकेगा. देहरादून का चार्ज संभालते ही जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Sonika) ने जन समस्याओं के निराकरण के लिए हर सोमवार जनता दरबार लगाने का फैसला किया है.

जिलाधिकारी सोनिका हर सोमवार कलेक्ट्रेट में जनता दरबार लगाएंगी. इस दौरान वह लोगों की परेशानियां सुनकर उनका फौरन समाधान करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, हर सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में सीपीडब्ल्यूडी, नगर निगम, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संस्थान, जल निगम, ऊर्जा निगम, उद्योग समेत तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे, जो जनता के मसलों को हल करेंगे.

जनता दरबार के दिन कोई अधिकारी अनुपस्थित रहा तो होगी कार्रवाई
जनता दरबार लगने से सरकारी विभागों में भटकने वाले परेशान लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी. इसके लिए सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया गया है. यदि कोई अधिकारी उस दिन अनुपस्थित होता है, तो पहले उसे अनुपस्थित रहने का कारण बताना होगा. उचित कारण न मिलने पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ ही जनता की शिकायतों को देखते हुए विभागों से जवाब लिया जाएगा.

जहां एक तरफ देहरादून की नई जिलाधिकारी सोनिका जन समस्याओं के निराकरण को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं, सभी की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही हैं, तो जनता दरबार को लेकर देहरादून की जनता की अलग-अलग राय है. कोई इसे बेहतर प्रयास बता रहा है, तो किसी का कहना है कि जनता दरबार तो लगते रहते हैं, जनता की परेशानी का कोई समाधान नहीं होता है.

स्थानीय निवासी पीसी रमोला ने कहा कि जनता दरबार से शायद ही जनता को राहत मिलेगी. संजय ने कहा कि जनता दरबार महज एक पब्लिसिटी स्टंट होता है. देहरादून की सड़कें टूटी हुई हैं. कोई अधिकारी कुछ नहीं करता है. भागा देवी कहती हैं कि जनता दरबार अगर लोगों की समस्या दूर करता है, तो यह अच्छी बात होगी. लोगों को अपनी समस्या लेकर जाना चाहिए.

Tags: Dehradun news

By admin

Leave a Reply