हिना आज़मी/देहरादून. उत्तराखंड की बड़ी सामाजिक संस्था धाद इस बार विशेष रूप से महीने भर के लिए हरेला पर्व मनाने जा रही है जिसके मद्देनजर धाद संस्था अपने पर्यावरण प्रहरी की टीमों को गांव और शहरों में उतारेगी. नए पेड़ लगाने से लेकर पुराने पेड़ों को बचाने का अभियान शुरू किया जाएगा. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोग शामिल होंगे. 16 जुलाई से यह हरेला पर्व शुरू हो गया है और 17 अगस्त तक महीनेभर के लिए मनाया जाएगा. धाद संस्था, पर्यावरण प्रेमियों का पेड़-पौधों के साथ इंसान का रिश्ता मजबूत करने के लिए पिछले तीन दशकों से काम कर रही हैं. यह हर साल एक महीने के लिए हरेला पर्व मनाती है जिसमें स्कूली बच्चे, कॉलेजों के छात्र और अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए काम करती है.
धाद सचिव तनमय ममगई ने जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले 13 साल से हर साल धाद संस्था महीने भर के लिए किसी ना किसी थीम पर हरेला पर्व मनाती है. उन्होंने बताया कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया तक के लोग इस अभियान से जुड़े थे. इस साल भी संस्था पर्यावरण को उत्तराखंड वासियों से जोड़ने पर काम कर रही है ताकि लोग इन पेड़ पौधों को भी अपने समाज का हिस्सा मान ले.
देहरादून के हर कोने में पौधे बचाने की मुहिम
उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ में हरेला पर्व अनाज और कृषि से जुड़ा है. यह एक पुरानी परंपरा है कि हरेला पर 9 से 12 अनाज उगाए जाते हैं और फिर उनकी पूजा की जाती है. उन्होंने बताया कि कोविडकाल में जब लोगों ने महसूस किया कि ऑक्सीजन की कमी से कितने लोग मर रहे है, तब कई लोग पेड़ पौधों के लिए काम करने में जुट गए. उन्होंने बताया कि साल 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में धाद संस्था ने बड़े पैमाने पर राज्य सरकार के साथ मिलकर अभियान चलाया जिसमें कई लोग जुड़े थे. उनका कहना है कि इस बार भी हमारी यही कोशिश रहेगी कि देहरादून के हर कोने से लोग पेड़ पौधों को बचाने की इस मुहिम से जुड़ सकें.
आप भी पौधे लगाने में कर सकते है सहयोग
धाद संस्था से जुड़ी पर्यावरण प्रहरी अर्चना ने बताया कि वह इस बार स्कूल-कॉलेज से लेकर गली-मोहल्ले में जाएंगे और सबको यही समझाने की कोशिश करेंगे कि लोगों के घरों में पेड़ पौधे अगर उगाने की जगह हो तो वह एक पेड़ तो जरूर लगाएं और अगर उनके घर में जगह नहीं है तो वह अपनी कॉलोनी में पुराने पेड़ों को बचाने के लिए प्रयास करें. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने स्कूल, मोहल्ले और संस्थान में हरेला का आयोजन करवाना चाहता है तो भी संस्था से संपर्क कर सकता है. इसके लिए 9149288084 और 9837046489 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
.
Tags: Dehradun news, Environment, Local18, Save environment, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 10:22 IST