हिना आज़मी/देहरादून: हमारे देश में अलग-अलग तरह की शैलियों में कई चीजें तैयार की जाती हैं, जिनमें सबसे ज्यादा राजस्थानी शैलियों की चीजों की डिमांड रहती है. अगर आप राजधानी देहरादून में रहते हैं और राजस्थान की अलग-अलग चीजों का कलेक्शन बनाना चाहते हैं या आपको राजस्थानी ज्वेलरी,ड्रेस आदि पसंद है तो आप देहरादून के राजस्थान इम्पोरियम आ सकते हैं. यहां आपको राजस्थान की ड्रेस, जेवर, गिफ्ट आइटम्स, डेकोरेशन एसेसरीज और बच्चों के लिए कठपुतली जैसे खिलौने मिलते हैं. इसके अलावा यहां राजस्थान में बनाई बहुत हल्की रजाई भी मिलती है.
राजस्थान इम्पोरियम की मालकिन अनुराधा शर्मा ने बताया कि करीब 100 साल पहले उनके पूर्वज राजस्थान से देहरादून में रहने के लिए आए थे. देहरादून में अपनी विरासत को बरकरार रखने के लिए अनुराधा शर्मा ने 80 के दशक में राजस्थान इम्पोरियम की नींव रखी, क्योंकि वह चाहती थीं कि देहरादून में भी राजस्थान की संस्कृति और वहां के उत्पादों को पसंद किया जाए. इसीलिए वह अपनी दुकान में 30 सालों से ज्यादा समय से राजस्थान के उत्पादों को बेच रही हैं.
नवरात्रों के लिए मिलता है खास सामान
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में राजस्थानी लहंगा, सूट मैटेरियल, बेडशीट, वॉल हैंगिंग, कोस्टर, स्टैचू, पेंटिंग्स, डेकोरेशन एसेसरीज, राजस्थानी ज्वेलरी और बच्चों के खेलने और सजाने के लिए कठपुतलियां भी मिल जाती हैं.स्कूल में नाटक आदि के लिए लोग कठपुतली ले जाते हैं और इसी के साथ ही नवरात्रों के लिए भी यहां से लहंगा और डांडिया की खरीदारी करते हैं.
हैंडीक्राफ्ट चीजें की डिमांड
अनुराधा ने बताया कि उनकी दुकान में ज्यादातर हैंडीक्राफ्ट चीजें हैं. इनमें ब्लॉक प्रिंट लोगों को काफी पसंद आती है. इनमें वेजिटेबल कलर का यूज किया जाता है. वह कहती हैं कि उनके ग्राहक काफी सालों से यहां से खरीदारी कर रहे हैं और नए लोगों को भी राजस्थान का सामान काफी पसंद आ रहा है.खरीदारी के लिए राजस्थान इम्पोरियम आई ग्राहक विमल जोशी बताती हैं कि उन्हें यहां के सूट बहुत पसंद हैं, क्योंकि यह राजस्थान के प्योर कॉटन से बने होते हैं. इसी के साथ ही यहां पर उन्हें घर के लिए जरूरी सामान भी मिल जाता है.
कहां है राजस्थान इम्पोरियम?
अगर आप भी सुंदर राजस्थानी वस्तुओं को खरीदना चाहते हैं, तो देहरादून के बुद्धा चौक से नगर निगम की ओर जाएं,जहां पर पटेल रोड में दाहिने हाथ पर आपको राजस्थान इम्पोरियम नजर आ जाएगा.
.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 18:13 IST