लड़की ने Facebook पर टीचर से की दोस्ती, जन्मदिन के बहाने घर बुलाया और फिर...


वेद प्रकाश/ काशीपुर. उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से हनी ट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी पति-पत्नी और उनके दो अन्य साथियों ने मिलकर एक टीचर को अपना शिकार बनाया. दरअसल लड़की ने फेसबुक पर टीचर से पहले दोस्ती की और फिर उसे जन्मदिन के बहाने अपने घर बुलाया. इसके बाद लड़की अश्लील हरकत करने लगी. इस बीच उसका पति और अन्य साथी आ गए. उन्होंने टीचर से मारपीट की और वीडियो बना लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और उनके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला काशीपुर का है. पीड़ित टीचर ने 26 अप्रैल को आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि वह शहर के एक स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पद पर कार्यरत है. बीते दिनों एक लड़की ने फेसबुक पर उससे जान-पहचान बढ़ाई. लड़की ने बताया कि 21 अप्रैल को उसका जन्मदिन है और बर्थडे मनाने के लिए उसे जसपुर खुर्द स्थित एक मकान में बुलाया.

पीड़ित ने बताया कि वहां पहुंचते ही लड़की ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में वहां तीन लड़के आ गए. लड़कों ने मारपीट की और फिर जबरदस्ती उसका वीडियो बनाया. यही नहीं, आरोपियों द्वारा शिक्षक से 30 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये गूगल पे के जरिए लेने की बात भी सामने आयी है. इसके साथ आरोपियों ने टीचर की स्कूटी, मोबाइल और क्रेडिट कार्ड भी छीन लिया था. फिर उसे चीमा चौराहे के पास छोड़कर चले गए थे.

ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस बारे में बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी लड़की, उसके कथित पति और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद हो गया है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Tags: Honey Trap, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand Police

By admin

Leave a Reply