देहरादून : CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है और छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर तनाव बढ़ रहा है. ख़ासकर, 12वीं के मैथ्स एग्ज़ाम को लेकर बच्चों में अच्छे अंक लाने का दबाव साफ देखा जा सकता है. लेकिन अब घबराने की ज़रूरत नहीं है. देहरादून में ‘सक्सेस प्वाइंट ट्यूशन क्लासेस’ चला रहीं टीचर गीता अरोड़ा ने मैथ्स में बेहतर स्कोर करने के लिए खास टिप्स साझा किए हैं. उनका कहना है कि अगर छात्र थोड़ा स्मार्ट तैयारी करें और सही रणनीति अपनाएं, तो वे मैथ्स में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.
लोकल18 से बातचीत के दौरान गीता अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा के समय बच्चों पर तनाव हावी हो जाता है और इस स्थिति में माता-पिता और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को तनावमुक्त माहौल दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैथ्स की तैयारी के लिए कुछ खास रणनीतियां अपनाई जा सकती हैं. गीता अरोड़ा का कहना है कि NCERT की किताब को अच्छी तरह से पढ़ना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि मैथ्स की किताब के दोनों भागों को ध्यान से देखें, क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की जड़ यहीं से होती है. कई बच्चों को प्रोबेबिलिटी, थ्री-डायमेंशन्स और वेक्टर जैसे टॉपिक्स में मुश्किलें आती हैं. ऐसे में इन चैप्टर्स को खासतौर पर ध्यान दें, क्योंकि ये परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं.
इंटीग्रेशन और सैम्पल पेपर करें फोकस
इंटीग्रेशन के चैप्टर को भी अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि इंटीग्रेशन स्कोरिंग टॉपिक है, इसलिए इसे अच्छी तरह समझने और प्रैक्टिस करने में समय लगाएं. इसके अलावा, उन्होंने सैंपल पेपर्स को हल करने की सलाह दी. जितने ज्यादा सैंपल पेपर हल करेंगे, परीक्षा के लिए आत्मविश्वास उतना ही बढ़ेगा. गीता अरोड़ा ने कहा कि पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखने से छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अंदाजा हो जाता है. इससे समझ आता है कि कौन से चैप्टर ज्यादा कवर किए जाते हैं और परीक्षा में क्या महत्वपूर्ण है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
- शॉर्ट डिस्टेंस से हर साल निश्चित तौर पर एक सवाल आता है. इसके अधिक से अधिक अभ्यास से अच्छे अंक मिल सकते हैं.
- लिनियर प्रोग्रामिंग से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने की संभावना होती है.
- कम रीडिंग टाइम में इन्हें जल्दी समझें, लेकिन ज्यादा उलझने से बचें.
- परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण है तीन घंटे का सही प्रबंधन. छात्रों को इस दौरान अपनी स्पीड पर ध्यान देना चाहिए.
- कोशिश करें कि सभी प्रश्न हल हों. रीडिंग टाइम का सदुपयोग करते हुए सवालों को पहले से प्लान करें.
- परीक्षा का डर छोड़कर सिर्फ तैयारी पर ध्यान दें.
- सैंपल पेपर्स और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व जरूर करें.
- सही रणनीति और अभ्यास से आप मैथ्स में न केवल अच्छे अंक ला सकते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते हैं.
- प्रोबेबिलिटी, थ्री-डायमेंशन्स और वेक्टर जैसे चैप्टर्स पर खासतौर पर ध्यान दें.
- फार्मूला को एक जगह लिख लें और कोशिश करें कि ये सब याद कर लें.
- मैथ्स के प्रश्नों को रटने की कोशिश बिल्कुल न करें बल्कि उसे सॉल्व करने की कोशिश करें.
- मैथ्स पढ़ते समय पेन-पेपर का इस्तेमाल करें.
अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं, तो CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में मैथ्स को लेकर आपका डर गायब हो जाएगा और आप बेहतरीन स्कोर के साथ परीक्षा पास करेंगे.
Tags: CBSE 12th Exam, CBSE Board Exam Datesheet, Dehradun news, Education, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 18:46 IST