हिना आज़मी
देहरादून. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) से B.Ed के लिए आवेदन कर सकते हैं. B.Ed बैचलर ऑफ एजुकेशन का संक्षिप्त रूप है. यह दो साल का कोर्स होता है. डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. इसके तहत इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं, बशर्तें वो CUET-PG, B.Ed प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल हुए हों.
कॉलेज के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) डॉ. केआर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी कॉलेज में बी.एड. सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए आठ अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि इस कोर्स में एडमिशन के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो CUET-PG, B.Ed प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल हुए हों और जिनका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है.
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.davpgcollege.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, डीएवी पीजी कॉलेज की B.Ed विभाग की एचओडी डॉ रश्मि धर ने जानकारी देते हुए बताया कि B.Ed कोर्स के लिए आवेदन करने की तारीख 20 अक्टूबर, 2022 होगी, और अंतिम तिथि के बाद B.Ed विभाग की मेरिट सूची 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर से मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश किए जाएंगे. मेरिट सूची में आए छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वो अपने फॉर्म और सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ संबंधित कमेटी के पास आएं. उन्होंने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज में बीएड की 50 सीटें हैं, जिनमें 25 सीटें आर्ट्स और 25 सीटें साइंस स्ट्रीम की हैं.
नई शिक्षा नीति पर पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के द्वारा बीएड के रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, इसके बाद ही यूनिवर्सिटी के निर्देशों पर एडमिशन प्रक्रिया होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission Guidelines, Dehradun news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 13:20 IST