Dehradun Crime News : उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता, वन रक्षक परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Dehradun Crime News : उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता, वन रक्षक परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश


रिपोर्ट : सतेंद्र बर्त्वाल

देहरादून. उत्तराखंड में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को मुखबिर द्वारा एक सूचना मिली थी कि रविवार को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में शामिल होने जा रहे कई अभ्यर्थियों से धनराशि लेकर नकल कराने का प्रयास किया जा रहा है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एमएस कोचिंग सेन्टर का संचालक मुकेश सैनी है, जो पहले भी नकल कराने के जुर्म में कई बार जेल जा चुका है. वह एक कुख्यात नकल माफिया है. जिसके बाद एसटीएफ ने कोचिंग सेन्टर के संचालक मुकेश सैनी के गुरूकुल नारसन में स्थित कोचिंग सेन्टर पर छापा मारा, जहां पर मुकेश सैनी व उसके साथी रचित पुण्डीर को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार हुए दोनों नकल माफियाओं से एसटीएफ ने परीक्षा में नकल कराने हेतु प्रयोग की जाने वाली साम्रगी बरामद की. जिसपर एसटीएफ ने हरिद्वार के थाना मंगलौर में आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.आरोपी मुकेश सैनी पहले भी कई बार परीक्षाओं में नकल कराने के जुर्म में जेल जा चुका है. क्षेत्र में इसको नकल माफिया के नाम से जाना जाता है. नकल करके परीक्षा पास करने के इच्छुक अभ्यर्थी लगातार इसके सम्पर्क में रहते हैं.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड


  • आखिर 7 साल का बच्चा मम्मी-पापा को क्यों कहने लगा ‘अम्मी-अब्बू’ , जानिए पूरा मामला

  • Dehradun: देहरादून के विनय गुप्ता का अनोखा शौक, 11 साल की उम्र से कर रहे हैं डाक टिकट कलेक्शन

    Dehradun: देहरादून के विनय गुप्ता का अनोखा शौक, 11 साल की उम्र से कर रहे हैं डाक टिकट कलेक्शन

  • Uttarakhand Fire: त्यूनी में लकड़ी के 4 मंजिला घर में लगी आग, 4 बच्चों की जलकर मौत

    Uttarakhand Fire: त्यूनी में लकड़ी के 4 मंजिला घर में लगी आग, 4 बच्चों की जलकर मौत

  • Dehradun News : दून अस्पताल का फुटओवर ब्रिज शुरू, मरीजों को मिलेगी अब यह सुविधा

    Dehradun News : दून अस्पताल का फुटओवर ब्रिज शुरू, मरीजों को मिलेगी अब यह सुविधा

  • इस वर्ष पूरा हो जाएगा दिल्‍ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे

    इस वर्ष पूरा हो जाएगा दिल्‍ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे

  • Delhi Gangrape: अब जनता की अदालत में किरण नेगी का परिवार, अब तक नहीं मिला इंसाफ

    Delhi Gangrape: अब जनता की अदालत में किरण नेगी का परिवार, अब तक नहीं मिला इंसाफ

  • Dehradun News: देहरादून की इस दुकान का जूस पीने दूर-दूर से आतें है लोग, आप भी करें ट्राई

    Dehradun News: देहरादून की इस दुकान का जूस पीने दूर-दूर से आतें है लोग, आप भी करें ट्राई

  • उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का इतिहास पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, सिलेबस में फूलदेई और बग्वाल का भी पाठ

    उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का इतिहास पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, सिलेबस में फूलदेई और बग्वाल का भी पाठ

  • Delhi Dehradun Expressway: द‍िसंबर से देहरादून नहीं होगा दूर, द‍िल्‍ली से 210 km का सफर अब महज ढाई घंटे में होगा तय

    Delhi Dehradun Expressway: द‍िसंबर से देहरादून नहीं होगा दूर, द‍िल्‍ली से 210 km का सफर अब महज ढाई घंटे में होगा तय

  • PHOTOS: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर ऋषिकेश त्रिवेणी संगम, मास्टरप्लान के तहत होगा काम, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

    PHOTOS: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर ऋषिकेश त्रिवेणी संगम, मास्टरप्लान के तहत होगा काम, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

  • 'बिरयानी मैन' की बिरयानी का स्वाद सबसे हटके, एक बार खाएंगे तो बार-बार आएंगे, स्‍टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

    ‘बिरयानी मैन’ की बिरयानी का स्वाद सबसे हटके, एक बार खाएंगे तो बार-बार आएंगे, स्‍टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

उत्तराखंड

5 से 8 लाख में हुआ था सौदा
फरवरी 2020 में आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नकल कराई गई थी लेकिन अभ्यर्थियों के साथ बाद में समझौता कर मुकदमे से बरी हो गया था, जिससे इसके इरादे और मजबूत हो गये. इसने पूर्व की भांति इस बार भी वन आरक्षी परीक्षा में अपने साथी रचित पुण्डीर के साथ मिलकर नकल कराने की योजना बनाई. इसके लिये उसने लगभग 15 अभ्यर्थियों से लगभग 5 से 8 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से तय किया था, जिसमें एडवांस के रूप में पचास हजार से एक लाख रुपये तक लिये गये और कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल के लिये ब्लूटूथ डिवाइस दे दी गई और उसके प्रयोग का तरीका भी बता दिया गया.

दोनों आरोपी पहले भी जा चुके है जेल
रचित पुण्डीर हरिद्वार के एक कालेज में सहायक प्रोफेसर है. वह पूर्व में भी वन आरक्षी परीक्षा में प्रश्न पत्र मुकेश सैनी को परीक्षा के दौरान भेजने के आरोप में जेल जा चुका है. रचित पुण्डीर ने आगामी वन आरक्षी परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर अपनी कक्ष निरीक्षक के पद पर ड्यूटी लगवाने की तैयारी कर ली थी, जहां से इसकी योजना परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को व्हाट्सअप व अन्य माध्यम से मुकेश सैनी को भेजने की थी. मुकेश सैनी द्वारा इस प्रश्न पत्र को अपने साथियो के साथ मिलकर हल किया जाता एवं छात्रों को दी गई डिवाइस पर कॉल करके उत्तर बताया जाता .

पूछताछ में जुटी एसटीएफ
दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं एसटीएफअब सभी अभ्यर्थियों से भी पूछताछ में जुटी है. वहीं मामले में एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल का कहना है कि नकल माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और पेपर से ही पहले दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. साथ ही पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.

Tags: Crime News, Dehradun news

By admin

Leave a Reply