हिना आज़मी/देहरादून. देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद लगातार जारी है. देहरादून नगर निगम भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक लाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में देहरादून की दीवारों पर भी खूबसूरत पेंटिंग बनाई जा रही. इस अभियान में स्कूली छात्र भी शामिल होंगे. आपने अक्सर देखा होगा कि कई जगह सड़कों की दीवारों पर गुटके के थूक के निशानों और काई जमने आदि से दीवारें बहुत गंदी लगती है. देहरादून शहर के मुख्य मार्गो की गंदगी नहीं बल्कि कलाकारों के टेलेंट को दर्शाने का काम कर रही हैं आप देहरादून शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हैं और सड़कों के दीवारों को देखते हैं तो आपकी नजरें इन रंग-बिरंगे भित्तिचित्रों से नजरे नहीं हटेगी. देहरादून की जनता को पर्यावरण संरक्षण और साफ रखने का संदेश दे रहे हैं. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून और अच्छी पोजीशन हासिल करें.
दीवारों पर बनाए गए भित्तचित्रों में स्मार्ट दून की झलक
चित्रकारों द्वारा देहरादून शहर की सड़कों की दीवारों पर बनाई गई ये खूबसूरत पेंटिंग्स सिर्फ संदेश देने का काम नहीं कर रही है बल्कि यह देहरादून की मशहूर जगहों के साथ-साथ यहां की संस्कृति को भी दर्शाती कर रहीं हैं. अगर देहरादून शहर की इन दीवारों की पेंटिंग्स की बात करें तो कई जगह फ़्यूजन आर्ट देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के मांगलिक कार्यों में दहलीजों पर बनी ऐपण दीवारों की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं. देहरादून की सड़कों की दीवारों पर ही नहीं बल्कि आपको देहरादून के कई सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर भी चित्रकला के बेहतरीन नजराने देखने के लिये मिल जाएंगे. दफ्तरों की दीवारों पर बनाए गए भित्तचित्रों में स्मार्ट दून की झलक देखने के लिए मिल रही है यानी जिस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून को स्मार्ट बनाने की शिद्दत जिला प्रशासन कर रहा हैउस देहरादून की ऊंची बिल्डिंग्स और विकसित शहर को भी कलाकारों ने खूब बेहतरीन तरीके से दिखाया है. देहरादून शहर की सड़कों से गुजरने वाले लोग चाहे वह गाड़ी से हो या पैदल राहगीर हो इन खूबसूरत पेंटिंग्स पर जब उनकी नजर पड़ती हैं तो वे इन्हें निहारते ही चले जाते हैं.
देहरादून शहर को सुंदर बनाने के लिए जुटा हुआ है
देहरादून निवासी सोहन थापा का कहना है कि देहरादून नगर निगम और जिला प्रशासन जिस तरह से देहरादून शहर को खूबसूरत बनाने के लिए दीवारों को पेंटिंग से सजवा रहा है वाकई बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि ये पेंटिंग्स शहर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को संदेश देने का भी काम कर रही है. दीवारों को रंगने का यह काम न सिर्फ नगर निगम कर रहा है बल्कि जिला प्रशासन भी स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून शहर को सुंदर बनाने के लिए जुटा हुआ है. इसके तहत जिला प्रशासन दून वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है जिसमें देहरादून ही नहीं उत्तराखंड के चित्रकार अपने हुनर से शहर को सजाने का काम करते हैं. वहीं देहरादून नगर निगम भी ऐसी प्रतियोगिताएँ समय-समय पर आयोजित करवा रहा है.
पेंटिंग प्रतियोगिता किया जाता है आयोजीत
हाल ही में देहरादून नगर निगम ने वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई थी जिसमें 36 समूह का नामांकन हुआ और उन्होंने देहरादून की दीवारों पर बनने वाले चित्र कला का नमूना पहले नगर आयुक्त मनुज गोयल के सामने पेश किया. इसके बाद चित्रकला के माध्यम से उत्तराखंड की धरोहर संस्कृति और सुंदरता के साथ-साथ प्रकृति की खूबसूरती दीवारों पर देखने के लिए मिल रही है. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले लोगों को पुरस्कृत राशि भी दी जाती है ताकि इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया जा सके.
स्वच्छता के मामले में 69वीं रैंक पर
देहरादून नगर आयुक्त मनोज गोयल ने जानकारी देते हुए कहा है कि देहरादून राजधानी होने के साथ-साथ पर्यटन केंद्र भी है जहां देशभर के सैलानी आते हैं. इसलिए हमारी यही कोशिश है कि हम उन्हें सुंदर और स्वच्छ दून के दर्शन करवाएं. इसके लिए नगर निगम देहरादून की टीम साफ-सफाई के लिए काम कर रही है तो वहीं समय-समय देहरादून नगर निगम वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवा रहा है ताकि दीवारों की खूबसूरती से देहरादून सजा हुआ दिखाई दे. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने से ही देहरादून के विद्यालयों के साथ मिलकर भी चित्रकला मेरा स्कूल मेरी दीवार मेरी चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देहरादून की खूबसूरती बढ़ाने में स्कूली बच्चे भी अपना योगदान कर पाएंगे.बता दे कि पिछले 5 सालों में देहरादून ने स्वच्छता के मामले में 384वें स्थान से 69वीं रैंक तक हासिल की है. इस बार नगर निगम इस रेस में और बेहतर रैंक लाने की तैयारी कर रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 15:07 IST