Join Indian Army, Indian Military Academy, Dehradun IMA 155th passing out Parade : इंडियन मिलिट्री एकेडमी (Indian Military Academy) पासिंग आउट परेड में कई होनहारों को इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका मिला है. किसी जेई का बेटा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गया, तो किसी आर्मी अफसर के पुत्र ने लेफ्टिनेंट बनकर उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही होनहार कैंडिडेट्स के बारे में…
Indian Military Academy: मेस इंचार्ज से बन गए लेफ्टिनेंट
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में अफसर बनकर निकलने वालों में एक नाम रमन का भी है. खास बात यह है कि भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)में कभी मेस इंचार्ज रहे. रमन सक्सेना भी अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. वह यहां की मेस में वर्ष 2015 से 2017 के बीच इंचार्ज के पद पर रहे. उनका चयन स्पेशल कमीशन्ड ऑफिसर्स के जरिये सेलेक्शन हुआ है. वह उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. उनके पिता उमेश बाबू सक्सेना भी सेना से रिटायर्ड हैं. पिता को देखकर ही वह भी इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे. एससीओ अफसर बनने के लिए पहले भी उन्होंने दो बार प्रयास किए थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
Join Indian Army: जेई का बेटा बन गया अफसर
मथुरा के रहने वाले एचके सारस्वत ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. एचके सारस्वत ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विघालय से की है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद टक्निकल एंट्री के माध्यम से वह सेना में लेफ्टिनेंट बने. उनके पिता ज्ञानेन्द्र कुमार बीआरओ में जेई के पद पर कार्यरत हैं, उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में है.
Indian Army: सिपाही से बन गए लेफ्टिनेंट
यूपी के सुल्तानपुर जिले के एक होनहार मनीष पांडे भी भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होकर निकले हैं. वह भी अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. खास बात यह है कि मनीष इससे पहले सेना की एजुकेशन कोर में बतौर सिपाही नौकरी करते थे. एससीओ परीक्षा (SCO) के माध्यम से अब उनका सेलेक्शन लेफ्टिनेंट के लिए हुआ.
Indian Army Lieutenant: पिता थे सूबेदार, बेटा बना अफसर
उत्तर प्रदेश के विकास सिंह यादव भी सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. विकास के पिता अखिलेश सिंह यादव भारतीय सेना में कभी सूबेदार थे. अब वह रिटायर हो गए हैं. विकास गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के रहने वाले हैं और अब भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बने हैं.
Lieutenant in Indian Army: ब्रिगेडियर पिता का बेटा बना लेफ्टिनेंट
भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होने वालों में एक नाम आदित्य सिंह का भी है. आदित्य के पिता सतेन्द्र सिंह भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद पर है. उनके दादा राजदेव सिंह भी भारती सेना में ब्रिगेडियर थे, जो 2002 में रिटायर हो गए. अब आदित्य इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लेफ्टिनेंट बन गए हैं. आदित्य की पढ़ाई लिखाई सैनिक स्कूल से ही हुई.
DM Story: BPSC कैंडिडेट को थप्पड़ मारने वाले डीएम कौन? क्या है उनके IAS बनने की कहानी
Indian Army Jobs: दादा से लेकर पिता तक सेना में
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी शौर्य सिंह भी अब लेफ्टिनेंट बने हैं. उनके पिरवार में भी उनके दादा महेन्द्र सिंह किसी जमाने में सेना में कर्नल हुआ करते थे. उनके पिता रवि सिंह भी सेना में ब्रिगेडियर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में जयपुर में हैं. अब शौर्य आईएमए से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बन गए हैं.
IPS Story: कुख्यात अपराधी के एनकाउंटर के पीछे था किसका दिमाग, कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी?
Tags: Army recruitment, Indian army, Indian Army latest news, Indian Army news, Indian Army Recruitment, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 14:21 IST