हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नैनीसैनी गांव में उस समय बवाल मच गया जब प्रशासन ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट से सटे 3 भवनों के साथ ही 1 स्कूल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर के जरिए पहले हवाई सेवा में लंबे समय से बाधक बने एक स्कूल को तोड़ा. इसके बाद भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान प्रशासन को स्थानीय लोगों को भारी विरोध भी झेलना पड़ा.
हालांकि स्थानीय ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक और विरोध के बावजूद प्रशासन ने बलपूर्वक विरोध कर हालात पर काबू पाया. प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सभी प्रभावितों के खातों में मुआवजा डाल दिया है.
इस दौरान ग्रामीणों ने काफी समय तक प्रशासन को कार्रवाई नहीं करने दी और कई महिलाएं स्कूल की छत तक जा पहुंची. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के उनके स्कूल और मकानों को तोड़ने की गैरकानूनी कोशिश की, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस दौरान स्कूल तोड़ने पर बच्चे बहुत भावुक नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 17:00 IST