Udham Singh Nagar: मदरसे नहीं अब RSS के स्कूलों में जा रहे हैं मुस्लिम बच्चे, लगातार बढ़ रही है संख्या


वेद प्रकाश/ऊधम सिंह नगर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम सुनते ही कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोग, आरएसएस को मुस्लिम विरोधी संगठन करार देते हैं. लेकिन ऊधम सिंह नगर जनपद में कई जगह से ऐसे तथ्य सामने आए हैं जहां आरएसएस द्वारा संचालित विद्या भारती के स्कूलों में पिछले कुछ सालों में मुस्लिम समुदाय के छात्र छात्राओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. मुस्लिम समुदाय के छात्र छात्राएं विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं.

ऊधम सिंह नगर जनपद में आरएसएस द्वारा संचालित विद्या भारती के आठ स्कूलों में पिछले कुछ सालों में मुस्लिम समुदाय के छात्र छात्राओं की संख्या में बढ़ रही हैं. विद्या भारती के आठ विद्यालय में मुस्लिम छात्र छात्राओं की संख्या 280 हो चुकी है, जिसमें से 149 विद्यालय में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो रहें हैं. और विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रौशन कर रहें हैं.

किस स्कूल में कितने बच्चे
न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए विद्या भारती विद्यालयों के रुद्रपुर ब्लॉक के प्रभारी प्रकाश डिक्टिया ने बताया कि हमारे क्षेत्र में आठ विद्यालय है प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुद्रपुर में 6 छात्र छात्रा, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुद्रपुर में 10 छात्र छात्रा, तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर रुद्रपुर 15 छात्र छात्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 150 छात्र छात्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 12 छात्र छात्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंतनगर में 29 छात्र छात्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शांतिपुरी में 12 छात्र छात्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर किच्छा 03 छात्र छात्रा और सरस्वती विद्या मंदिर किच्छा में 55 छात्र छात्रा मुस्लिम सामुदायिक से आते हैं. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र के तीन विद्यालय में 07 छात्र छात्रा, किच्छा क्षेत्र के दो विद्यालय में 07 छात्र छात्रा, गदरपुर क्षेत्र के विद्यालय में 130 छात्र छात्रा, पंतनगर क्षेत्र के विद्यालय में 05 छात्र छात्रा होशियार है जो विद्यालय के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

बच्चों का विकास
विद्या भारती विद्यालयों के रुद्रपुर ब्लॉक के प्रभारी प्रकाश डिक्टिया ने बताया कि उनके विद्यालय की कक्षाओं के नाम भी देश के महानुभावों के नाम से रखें हैं, ताकि बच्चों को इन महानुभावों के योगदान के बारे में पता चल सके. उन्होंने कहा, ‘हमारे विद्यालय में बिना किसी भेदभाव के बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है, जिससे की बच्चा देश का जिम्मेदार नागरिक बनकर निकले और देश और समाज की सेवा करें’. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में इसलिए हर वर्ग के बच्चे आते हैं,वो बच्चें हमारे लिए भैया बहन हैं इन भैया बहनों का सर्वांगीण विकास करना हमारा जिम्मेदारी है जिसे हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पढ़ाते हैं.

Tags: Muslim, RSS

By admin

Leave a Reply