वेद प्रकाश/रुद्रपुर : बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये बसें फर्राटा भर रही हैं. अभियान चलाकर अनफिट स्कूली वाहनों का चालान किया जा रहा है . इसके बावजूद मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही. जिसके कारण कई स्कूली वाहनों में सफर करने वाले छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूली वाहनों से सफर करना पड़ता है.वहीं परिवहन विभाग द्वारा 1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2023 तक गदरपुर से खटीमा तक 191 वाहनों का चालान किया जबकि 49 वाहनों को सीज किया, इसके बाबजूद निजी स्कूलों को फर्क नहीं पड़ रहा.
ऊधम सिंह नगर जिले की सड़कों पर दर्जनों स्कूली वाहन ऐसे दौड़ रहे हैं, जिनकी स्थिति काफी खराब हालत में हैं. ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2023 तक गदरपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, लालपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा क्षेत्र की 160 स्कूली बसों ,15 स्कूली मैक्स, और 16 स्कूली ट्रैक्सी के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 33 स्कूली बसों, 10 स्कूली मैक्स और 06 स्कूली टैक्सी को सीज किया गया. परिवहन विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद जिले में सड़कों पर कई ऐसे स्कूली वाहन दौड़ रहे हैं जिनकी हालत काफी खराब है.
49 वाहनों को किया गया सीज
न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, जो यातायात विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, शक्तिफार्म, किच्छा, लालपुर, रुद्रपुर, दिनेशपुर और गदरपुर क्षेत्र के 191 स्कूली वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई इसके साथ ही 49 वाहनों को सीज किया गया है .
नियमों के उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई
एआरटीओ बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि हमारी टीम द्वारा समय-समय पर बच्चों के परिजनों को जागरूक किया जाता है, और परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि यातायात विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 15:07 IST