Uttarakhand Culture : पिछले साल रस्म अदायगी थी, इस बार ऐतिहासिक ढंग से होगा उत्तरायणी मेला


सुष्मिता थापा
बागेश्वर. ऐतिहासिक, धार्मिक, व्यवसायिक एवं पौराणिक महत्व का उत्तरायणी मेला इस बार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. मेले के दौरान नगर समेत बागनाथ मंदिर आदि प्रमुख स्थानों में भव्य सजावट की जाएगी. गत वर्ष कोरोना के चलते मेला मात्र धार्मिक रूप में ही मनाया गया. इस बार मेला अपने ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा. विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि उत्तरायणी मेला राज्य की पहचान है, जिसे शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सबका सहयोग लिया जाएगा. खास बात यह है कि मेले के समय तक अगर विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी तो यह मेला प्रशासन करवाएगा.

कुमार के मुताबिक बागनाथ मन्दिर व अन्य मंदिरों की सजावट फूलों के साथ-साथ विद्युत मालाओं से की जाएगी. कुमार ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी उत्तरायणी मेले में लाने का प्रयास किया जाए ताकि सांस्कृतिक पहचान एवं धरोहर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति मिले.

उत्तरायणी मेले में ये होंगे बड़े आकर्षण
जिलाधिकारी ने मेले को भव्य तौर पर आयो​जित करने के लिए जो निर्देश दिए, उन्हें इन पॉइंट्स में समझिए.

1. मेले में स्थानीय कलाकारों को पारम्परिक विधाओं को उजागर करने का मौका मिले.
2. झोड़ा, चांचरी, छपेली, स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिकता से हो.
3. मेले के लिए सभी विभाग खेत मैदान में स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें.
4. मेले के दोरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं.

कुमाऊं के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं.

जिलाधिकारी ने उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कें और पुल बेहतर करने के निर्देश दिए. यातायात व्यवस्था पर उपजिलाधिकारी व मेला अधिकारी हरगिरि ने मेले को लेकर बसों व टैक्सियों के ट्रैफिक संबंधी प्लान रखा. बैठक में तय किया गया कि यातायात व्यवस्था इस प्रकार हो कि मेले में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षित खाद्य सामग्री वितरण आदि सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए.

इस मेले के आयोजन को लेकर विधायक चंदन राम दास ने कहा कि पिछले साल मेला कोविड के चलते भव्य रूप से आयोजित नहीं किया जा सका था. दास ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों से सहयोग की अपील की. नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए पालिका काम कर रही है. मेले में कुछ नयापन लाने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा.

आपके शहर से (बागेश्वर)

उत्तर प्रदेश

  • Uttarakhand Culture : पिछले साल रस्म अदायगी थी, इस बार ऐतिहासिक ढंग से होगा उत्तरायणी मेला

    Uttarakhand Culture : पिछले साल रस्म अदायगी थी, इस बार ऐतिहासिक ढंग से होगा उत्तरायणी मेला

  • Bageshwar: बरातियों ने ऐसी की आतिशबाजी की उन्हीं पर पड़ गई भारी, जानें क्या है मामला...

    Bageshwar: बरातियों ने ऐसी की आतिशबाजी की उन्हीं पर पड़ गई भारी, जानें क्या है मामला…

  • मोबाइल पर वायरल वीडियो में दिखी बीवी तो थाने पहुंचा पति, कहा- गलत धंधा करती है...

    मोबाइल पर वायरल वीडियो में दिखी बीवी तो थाने पहुंचा पति, कहा- गलत धंधा करती है…

  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बागेश्वर में पहली बार महिला दावेदारों ने ठोकी ताल

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बागेश्वर में पहली बार महिला दावेदारों ने ठोकी ताल

  • उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में सीटों का संकंट, इधर लचर सिस्टम से कराह रहे पहाड़ के स्कूल-कॉलेज

    उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में सीटों का संकंट, इधर लचर सिस्टम से कराह रहे पहाड़ के स्कूल-कॉलेज

  • इधर उत्तराखंड स्थापना दिवस पर विकास के दावे, उधर डोली पर अस्पताल जाने को मजबूर पहाड़ के ग्रामीण

    इधर उत्तराखंड स्थापना दिवस पर विकास के दावे, उधर डोली पर अस्पताल जाने को मजबूर पहाड़ के ग्रामीण

  • Uttarakhand Glacier Accident : सुंदरढूंगा से SDRF ने आखिरकार पांचों शव निकाले, लापता गाइड की तलाश जारी

    Uttarakhand Glacier Accident : सुंदरढूंगा से SDRF ने आखिरकार पांचों शव निकाले, लापता गाइड की तलाश जारी

  • बागेश्वर: घर के अंदर सो रहे परिवार पर अचानक गिरा मलबा, तीन लोग दबे, बच्चे की बच गई जान

    बागेश्वर: घर के अंदर सो रहे परिवार पर अचानक गिरा मलबा, तीन लोग दबे, बच्चे की बच गई जान

  • Uttarakhand News: पेड़ों को बचाने के लिए 48 साल बाद उत्‍तराखंड में फिर 'चिपको' आंदोलन, जानें पूरा मामला

    Uttarakhand News: पेड़ों को बचाने के लिए 48 साल बाद उत्‍तराखंड में फिर ‘चिपको’ आंदोलन, जानें पूरा मामला

  • दबंगों के डर से 2 महीने तक घर से बाहर नहीं निकले बुजुर्ग दंपति, पागलों जैसी हुई हालत

    दबंगों के डर से 2 महीने तक घर से बाहर नहीं निकले बुजुर्ग दंपति, पागलों जैसी हुई हालत

  • उत्तराखंड: जब शादी में दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों से संस्कृत में ली कोरोना से रक्षा की शपथ

    उत्तराखंड: जब शादी में दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों से संस्कृत में ली कोरोना से रक्षा की शपथ

उत्तर प्रदेश

Tags: Bageshwar News, Culture, Religious Places, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism



By admin

Leave a Reply