अल्मोड़ा की प्रसन्ना बिष्ट बॉलीवुड में मचा रहीं धमाल, बोलीं- फिल्मों में...



अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ऐसे कई कलाकार हैं, जो आज अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रसन्ना बिष्ट का नाम भी जुड़ गया है. साल 2023 में आई फिल्म फर्रे में वह काम कर चुकी हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में प्रसन्ना ने कहा कि उनकी 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है. उनका कभी विचार नहीं था कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. वह फिल्में तक नहीं देखती थीं. उन्होंने मुश्किल से अपनी फैमिली के साथ तीन या चार फिल्में देखी होंगी.

प्रसन्ना बिष्ट ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह प्ले में रोल किया करती थीं. स्कूल में वह गोलू देवता के नृत्य को करती थीं. स्कूल के एक टीचर ने उन्हें पांच साल तक गोलू देवता के किरदार को करने के लिए कहा था. वह बोलते थे कि इस कैरेक्टर को वह ही करेंगी. वह धोती पहनकर देवता के अभिनय को करती थीं. उन्होंने कहा कि उनके सपने काफी बड़े हैं. उनकी पहली फिल्म फर्रे है जोकि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आई थी. इस फिल्म के लिए काफी ऑडिशन हुए थे. उन्हें इसमें काम करने का मौका मिला. शुरुआत में उन्हें पता नहीं था कि फर्रे को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है. बहुत जल्द उनकी अगली फिल्में चिरैया और बॉक्सी रिलीज होंगी.

’12-12 घंटे तक काम करना पड़ता है’
अभिनेत्री ने आगे कहा कि अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री में आना है, तो सबसे पहले आपको अपने अंदर झांकने की जरूरत है. अगर आपको लगता है यह काम आपके लिए बना है, तो आप जरूर इसके लिए मेहनत करें. वैसे किसी भी काम को करने के लिए आपको रिसर्च करने की जरूरत है, जो सोशल मीडिया के जरिए आप देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 12-12 घंटे तक काम करना पड़ता है, जिसके बाद एक एक्टर अपना 100 परसेंट दे पाता है. किसी भी किरदार को करने से पहले हमें उस कैरेक्टर के अंदर जाना पड़ता है.

पहाड़ों में आकर होती हैं रिचार्ज
प्रसन्ना ने कहा कि मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद वह सीधे पहाड़ों की ओर आ जाती हैं. वह सभी को बोलती हैं कि वह अपने आप को रिचार्ज करने के लिए पहाड़ों की ओर आती हैं, फिर मुंबई जाकर अपनी बैटरी को खर्च करती हैं और अपने काम पर फोकस करती हैं.

Tags: Almora News, Bollywood actress, Local18, Uttarakhand news

By