इस स्कूल के बच्चों ने की शानदार पहल, जरूरतमंदों के लिए इकट्ठे किए गर्म कपड़े



अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक ऐसा स्कूल भी है, जो बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से भी जोड़ने का काम कर रहा है. इस स्कूल का नाम है शारदा पब्लिक स्कूल. स्कूल के द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की गई है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े इकट्ठे किए हैं. इसमें क्लास 3 से लेकर क्लास 12 तक के बच्चों के साथ कई ऐसे टीचर भी हैं, जिन्होंने अपनी तरफ से जरूरतमंद लोगों को सर्दियों में पहनने वाले गर्म कपड़े स्कूल में जमा करवाए हैं. ये सभी कपड़े जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे.

छोटे बच्चे भी दे रहे सहयोग
छात्रा मानसी दानू ने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने सभी बच्चों से कहा था कि आने वाली सर्दियों के लिए आप गर्म कपड़े डोनेट कर सकते हैं. इसी को देखते हुए छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे तक इस पहल में जुड़े हैं. जितने भी कपड़े इकट्ठा हुए हैं, उन्हें वे अल्मोड़ा के आसपास में स्थित गांवों में देंगे. प्रत्येक क्लास की तरफ से कपड़े इकट्ठे किए गए हैं और उन्हें बेहद खुशी है कि छोटे बच्चे भी अपना सहयोग दे रहे हैं.

आगे भी करेंगे हेल्प 
छात्र हर्षवर्धन ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि स्कूल की तरफ से इस तरीके का इनीशिएटिव लिया गया है. स्कूल की प्रधानाचार्या के द्वारा यह काफी अच्छा निर्णय लिया गया है कि इस सर्दी में जो भी जरूरतमंद लोग हैं उन तक गर्म कपड़े पहुंचाए जाएं. इस बार की सर्दियों में काफी ठंडी होने वाली है, इसी को देखते हुए गर्म कपड़े इकट्ठा किए गए हैं और आगे भी वे इस तरीके के कार्य में अपना सहयोग करेंगे.

क्या कहना है टीचर्स का
टीचर आकांक्षा जोशी ने बताया कि स्कूल के द्वारा पहली बार ये पहल मुहिम गई है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे तक सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा कई टीचरों ने भी गर्म कपड़े इकट्ठा किए हैं. इसके साथ कई नए कपड़े भी इकट्ठा किए गए हैं. आने वाले इस रविवार के दिन स्कूल के बच्चे और टीचर आसपास के गांव में जाकर इन गर्म कपड़ों को डोनेट करेंगे. आजकल के समय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जोड़ने का काम इस स्कूल के द्वारा कराया जा रहा है, ताकि बच्चे समाज के प्रति भी सोच सकें.

Tags: Almora News, Local18, Uttrakhand

By