हिना आज़मी/ देहरादून. इन दिनों गर्मी बढ़ने के चलते इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के ज्यादा उपयोग के कारण क़ई बार शार्ट सर्किट होने से घर मे आग लग जाती है, वहीं गैस सिलेंडर के प्रयोग में लापरवाही भी जान जाने का सबब बन जाती है. 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह चल रहा है. इसलिए अग्निशमन विभाग लोगों को क़ई कार्यशालाओं और जागरूकता अभियान के तहत यह जानकारी दे रहा है कि कैसे सावधानी बरतें और अगर ऐसी घटना घटे तो क्या किया जाए.
लोगों को जागरूक किया जा रहा कि सिलेंडर पर लिखे कोड को देखकर उसकी एक्सपायरी डेट देखकर ही प्रयोग करें. हाई पावर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लो पावर स्विच का इस्तेमाल न करें. कटी तारो पर पानी न गिरने दें, सिलेंडर खत्म हो जाने पर उसे गर्म पानी मे न रखें, छोटी- छोटी लापरवाही मौत को दावत दे सकती है.
देहरादून के मुख्य अग्निशमन अधिकारी वी बी यादव ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि हमारा अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल) चल रहा है. यह पूरे देश में मनाया जाता है. इसमें रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों, संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को फायर एंड सेफ्टी को लेकर जागरूक कर रहें हैं. पहले दिन रैली निकाली गई, बच्चों को चित्रकला के माध्यम से इस अभियान से जोड़ा. विभाग की टीम जगह-जगह जाकर पेम्पलेट आदि से भी लोगों को जानकारी देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गर्मियां बढ़ने के साथ ही फायर सीजन शुरू हो चुका है. तापमान बढ़ते ही शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यादा उपकरणों के उपयोग से बिजली के पथ पर ज्यादा दबाव होने से वह गर्म होकर शार्ट सर्किट का कारण बनता है. जिससे आग भी लग जाती है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग में लापरवाही बरतने से भी हादसे का शिकार होना पड़ जाता है.
स्कूल समेत कई संस्थानों को नोटिस
मुख्य अग्निशमन अधिकारी वी बी यादव ने बताया है कि सरकारी, निजी स्कूलों, होटल, मॉल्स, कोचिंग सेंटर समेत तमाम स्थानों पर फायर फाइटिंग सिस्टम अरेंजमेंट की मॉनिटरिंग की जाती है, मानक पूरे न होने पर उन्हें नोटिस भेजे जाते हैं. विभाग के पास किसी भी घटना से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में फायर ब्रिगेड मौजूद हैं. कोई भी आपातकाल स्तिथि में 112 टोलफ्री नम्बर पर आग लगने की सूचना दी जा सकती है. देहरादून जनपद में 6 फायर स्टेशन बने हुए हैं, इसमें लगभग 20 फायर टेंडर हैं. वहीं विकासनगर के त्यूणी में भी एक यूनिट रखी गई है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 12:53 IST