श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में अब मनचलों की खैर नहीं. स्कूल-कॉलेज और नौकरीपेशा लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पौड़ी पुलिस की पिंक यूनिट अब सुरक्षा कवच का काम करेगी. इसके लिए स्कूल-कॉलेजों के गेट पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. पिंक यूनिट द्वारा छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस से संपर्क करने के बारे में बताया जा रहा है. अब पूरे जिले में महिलाएं बेखौफ होकर घूम सकती हैं क्योंकि महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस जवान उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे.
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लोकल 18 से कहा कि पिंक यूनिट की टीम द्वारा जिले के स्कूलों और कॉलेजों में महिला सुरक्षा के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. इस यूनिट में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. यदि छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय कोई समस्या होती है, तो कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए उनकी बात सुनी जाती है और उसका समाधान किया जाता है. पिंक यूनिट के माध्यम से पुलिस का सहयोग छात्राओं और महिलाओं को मिल रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
पिंक यूनिट को लेकर क्या बोलीं छात्राएं?
कक्षा 11वीं की छात्रा अनुप्रिया ने लोकल 18 से कहा कि पिंक यूनिट की टीम समय-समय पर उनके स्कूल में आती है और उन्हें आत्मरक्षा के तरीके सिखाती है. साथ ही पिंक यूनिट की टीम के साथ अपनी बातें और दिक्कतें साझा करना अच्छा लगता है क्योंकि उनके द्वारा छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. छात्रा अर्पिता सिंह ने कहा कि पिंक यूनिट इंटरवल और छुट्टी के समय नियमित रूप से स्कूल में आती है और महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देती है. अगर उनके साथ किसी प्रकार का फ्रॉड हो रहा हो, चाहे वह साइबर क्राइम हो या अन्य कोई घटना, तो उससे बचने के उपाय भी बताए जाते हैं और अगर फ्रॉड हो चुका है, तो क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी भी दी जाती है. पिंक यूनिट की टीम ने उन्हें सेल्फ डिफेंस भी सिखाया है. वहीं स्कूल के पास ही महिला थाना होने से उन्हें और भी सुरक्षित महसूस होता है.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 13:57 IST