विदेशों में नौकरी कर रहे पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल को दिया 'स्मार्ट गिफ्ट'


हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में रामपुर रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एचएन इंटर कॉलेज शहर का काफी प्रसिद्ध इंटर कॉलेज है. इसकी स्थापना 1938 में हुई थी. यहां से पढ़ चुके कई छात्र आज विदेशों में नौकरी-बिजनेस कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल को आज (बुधवार) स्मार्ट क्लास का तोहफा दिया है. पूर्व छात्र बीरेंद्र नेगी, मनीष पांडे, मनीष तिवारी और नितिन शर्मा इस समय अमेरिका में हैं. वहीं कैलाश नैनवाल कनाडा में हैं. इनके सहयोग से स्कूल में स्मार्ट क्लास बनकर तैयार है. इन एक्स-स्टूडेंट्स की इच्छा थी कि 31 जुलाई को स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल दिनेश चंद्र जोशी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करें और उनकी यह इच्छा आज पूरी भी हुई.

पूर्व प्रिसिंपल डीसी जोशी ने सुबह करीब 11 बजे स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. उद्घाटन करते हुए अपने पांचों छात्रों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद गर्व महसूस होता है कि उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश-विदेश में अपने काम से अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. साथ ही यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि हमारे छात्रों ने विद्यालय के प्रति अपना स्नेह दिखाया और स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरूआत की. इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी.

पूर्व छात्रों का व्यक्त किया आभार

स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के मौके पर एचएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगवान सिंह सामंत, प्रबन्धक जगदीश चन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र जोशी, पूर्व शिक्षक विपिन चन्द्र पाण्डे, पीटीए अध्यक्ष चिंतामणि भट्ट, पूर्व छात्र ललित परगाई, शैलेंद्र सिंह दानू व मौजूदा छात्रों ने पांचों पूर्व छात्रों द्वारा इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रधानाचार्य सामंत ने लोकल 18 से कहा कि अब छात्रों को डिजिटल स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी. इसको लेकर छात्रों में काफी ज्यादा उत्सुकता है. बता दें कि एचएन इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र वर्तमान में राजनीति, पत्रकारिता, एमएनसी समेत कई क्षेत्रों में अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं.

Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news

By