हल्द्वानी के HN इंटर कॉलेज का शानदार इतिहास, देश को दिए कई अफसर, डॉक्टर और नेता, देखें लिस्‍ट

पवन सिंह कुंवर/हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक ऐसा स्कूल है, जिसकी स्थापना का उद्देश्य जितना खास रहा उतना ही खास इस स्कूल का अब तक का इतिहास भी है. हम बात कर रहे हैं 1938 में स्थापित एचएन इंटर कॉलेज (HN Inter College Haldwani) की. इस स्कूल ने देश को एक से बढ़कर एक डॉक्टर, आईएफएस, आईएएस, जज के साथ में समाज की रीढ़ माने जाने वाले शिक्षक और नेता भी दिए हैं.

एचएन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल भगवान सिंह सामंत बताते हैं कि हमारे स्कूल में वर्तमान में इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम दोनों तरह से पढ़ाई कराई जाती है. छात्र भी यहां मन लगाकर पढ़ाई करते हैं. हमारे स्कूल का शानदार इतिहास रहा है. जज, आईएएस, आईएफएस अफसर और कई बड़े नेता भी इसी स्कूल से पढ़े हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हम छात्रों को अच्छी शिक्षा दे पाएं, जिससे आगे चलते वह हर एक मुकाम हासिल कर पाए. साथ ही अपने बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल में हाईटेक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है. जहां छात्र बैठकर अपनी पढ़ाई करते हैं.

एचएन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु जोशी का कहना है कि हमारे टीचर हमें बेहतर शिक्षा देते हैं और मन लगाकर हम भी यहां पढ़ाई किया करते हैं. हमारे स्कूल में प्राइवेट स्कूल से भी अच्छी पढ़ाई होती है.

इन्होंने पाई कामयाबी
प्रकाश चंद्र – सिविज जज
शिशिर कोठारी – आईपीएस
संतोष शर्मा – आईएफएस
मुकेश मेहता – ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष

स्कूल से पढ़कर बने डॉक्‍टर
एचएन इंटर कालेज से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक बिपिन चंद्र पांडे बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई का माहौल जैसा आज से 40-50 साल पहले था, आज भी वैसा ही है. उन्होंने बताया कि नामी डॉक्टर डॉ कैलाश शर्मा, डॉ अरुण कपूर, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ अजय पाल, डॉ संतोष कर्नाटक, डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ हरदेव सिंह, डॉ हरगोविंद पाठक, डॉ अवनीश और डॉ आशीष ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है.

हल्द्वानी के कई पार्षदों ने इसी स्कूल से की पढ़ाई
हल्द्वानी नगर निगम में मौजूदा 7 पार्षदों ने एचएन इंटर कॉलेज से ही पढ़ाई की है. इनमें प्रमोद तोलिया, नीरज बगड्वाल, तन्मय रावत, मुकेश बिष्ट, हेमंत शर्मा आदि शामिल रहे हैं. जबकि इसी कॉलेजे से पढ़ चुके कई छात्र प्रदेश स्तर पर राजनीति में सक्रिय हैं.

Tags: Haldwani news, Uttarakhand Education Department, Uttarakhand news

Leave a Reply