देहरादून : सीबीएसई बोर्ड एग्ज़ाम की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तैयारी का वक्त अब कम हो रहा है. खासतौर पर केमिस्ट्री जैसे विषय को लेकर छात्रों में चिंता और घबराहट बढ़ रही है. 12वीं क्लास के केमिस्ट्री पेपर की परीक्षा आगामी 27 फरवरी 2024 को होने जा रही है. इस चुनौतीपूर्ण समय में छात्रों की तैयारी को आसान बनाने के लिए हमने जाने-माने केमिस्ट्री टीचर विभु गोयल से बातचीत की. उन्होंने बोर्ड एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स साझा किए हैं. इन टिप्स को अपनाकर छात्र न केवल परीक्षा का डर दूर कर सकते हैं, बल्कि अच्छे अंक भी हासिल कर सकते हैं.
विभु गोयल का कहना है कि केमिस्ट्री को लेकर छात्रों के मन में डर होना स्वाभाविक है. लेकिन इस डर को दूर करना सबसे जरूरी है. 12वीं की केमिस्ट्री दो भागों में बंटी हुई है. उन्होंने सलाह दी कि छात्र पहले इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री पर फोकस करें, क्योंकि यह जल्दी तैयार किया जा सकता है.
इन चैप्टर्स पर करें ख़ास फोकस
टीचर विभु गोयल ने बताया कि ‘इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री’ में निम्नलिखित टॉपिक्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. जैसे-सॉल्यूशन, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स. ये टॉपिक्स न्यूमेरिकल आधारित होते हैं और हर साल इनसे प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हें समझने और अभ्यास करने के लिए अधिक समय दें. क्योंकि इन चैप्टर्स के प्रश्नों जरिए आप परीक्षा में अच्छे स्कोर कर सकते हैं. कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स के टॉपिक जैसे- आइसोमेरिज्म, बैलेंस बॉन्ड थ्योरी, मॉड्यूलर स्ट्रक्चर. छात्रों को इन पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये अक्सर अनदेखे रह जाते हैं और परीक्षा के दौरान इससे जुड़े प्रश्नों को देख छात्र घबरा जाते हैं.
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को समझें, भागें नहीं
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से छात्रों में अक्सर घबराहट होती है, लेकिन टीचर विभु गोयल का कहना है कि इसे नजरअंदाज करने से नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस भाग को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए छात्र इन बिंदुओं पर ध्यान दें. एनसीईआरटी बुक्स को ही प्राथमिकता दें. अन्य किताबों में उलझने से समय और फोकस दोनों खराब होता है.
- नेम रिएक्शन: इसे एक कागज पर नोट करें और बार-बार दोहराएं.
- फंक्शनल ग्रुप्स: यह परीक्षा में केस स्टडी आधारित प्रश्नों के लिए अहम हो सकता है.
- बायोमोलेक्यूल्स: इस टॉपिक से हर साल प्रश्न आते हैं.
रोज करें ये 7 काम
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें, इससे परीक्षा पैटर्न और सवालों की गहराई को समझने में मदद मिलेगी.
- सैंपल पेपर्स को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें ताकि परीक्षा के समय आत्मविश्वास बना रहे.
- छात्र सही रणनीति के साथ तैयारी करेंगे और बताए गए टॉपिक्स पर ध्यान
- परीक्षा से पहले घबराने के बजाय स्मार्ट वर्क और नियमित अभ्यास करें
- कठिन विषयों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ाई करें.
- रोजाना एक घंटे का समय केवल केमिस्ट्री न्यूमेरिकल्स के लिए रखें
- साथ ही, कंपाउंड्स के बीच अंतर को समझें क्योंकि इस पर अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं.
Tags: Dehradun news, Education, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:26 IST