CBSE 12th Board Exam Tips: PCB स्ट्रीम के छात्र ऐसे करें फिजिक्स की तैयारी... नहीं सताएंगे मैथ्स के फॉर्मूले



देहरादून : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट नवंबर माह में ही जारी कर दी थी, जिसके बाद छात्रों के बीच तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. खासतौर पर 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के छात्रों के बीच फिजिक्स जैसे विषय को लेकर एक अलग ही घबराहट देखी जा रही है. गौरतलब है कि 21 फरवरी को फिजिक्स का एग्ज़ाम है. इस चुनौतीपूर्ण स्थिति को समझते हुए, हमने जाने-माने फिजिक्स शिक्षक सुरेश नौटियाल से छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी में मददगार टिप्स को जाना.

फिजिक्स के टीचर सुरेश नौटियाल ने कहा कि परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों को अभी से रणनीति बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए. उन्होंने सैंपल पेपर्स पर विशेष जोर देने की बात कही. उनका मानना है कि सैंपल पेपर्स छात्रों को परीक्षा के पैटर्न और बारीकियों को समझने में मदद करते हैं. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और तनाव कम होता है. उन्होंने यह भी कहा, 12वीं बोर्ड परीक्षा आपके करियर का निर्धारण करती है. इसलिए, छात्रों को अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. अब समय कम है और छात्रों को फोकस के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. तनाव लेने के बजाय आत्मविश्वास को बढ़ाने की कोशिश करें.

स्कोरिंग टॉपिक्स पर करें फोकस
टीचर सुरेश नौटियाल ने फिजिक्स के उन महत्वपूर्ण टॉपिक्स का ज़िक्र किया, जहां से हर साल प्रश्न पूछे जाते हैं. उन्होंने सलाह दी कि छात्रों को निम्नलिखित टॉपिक्स को गहराई से समझना चाहिए. उन्होंने बताया कि इन टॉपिक्स से हर साल 15 से 25 अंकों तक के प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर छात्र इन विषयों को बारीकी से समझ लें, तो वे आसानी से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. जो निम्नलिखित हैं.

  • पैरेलल प्लेट कैपेसिटर
  • मूविंग कॉइल गैलेनोमीटर
  • एसी जनरेटर और ट्रांसफार्मर
  • टेलीस्कोप और माइक्रोस्कोप
  • जंक्शन डायोड

बायोलॉजी के छात्रों के लिए खास टिप्स
फिजिक्स में अक्सर बायोलॉजी के छात्रों को दिक्कत होती है. इस पर बात करते हुए सुरेश नौटियाल ने कहा कि बायोलॉजी के छात्रों को यूनिट-7, 8 और 9 पर फोकस करना चाहिए. इन यूनिट्स में ऐसे टॉपिक्स हैं, जहां गणित का ज्यादा उपयोग नहीं होता है. इसमें ड्यूल नेचर ऑफ रेडिएशन, एटम एंड न्यूक्लियस और सेमीकंडक्टर डिवाइसेज जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. यहां से लगभग 15 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर ये टॉपिक्स अच्छे से कवर हो जाएं, तो छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

गुरु मंत्र: आत्मविश्वास के साथ करें पढ़ाई
टीचर सुरेश नौटियाल ने कहा कि अच्छे अंक पाने के लिए छात्रों को फिजिक्स के इन यूनिट्स पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इन टॉपिक्स से अक्सर परीक्षा में प्रश्न आते हैं. अगर छात्र इन्हें समझ लें, तो परीक्षा में उनकी तैयारी पक्की हो जाएगी. जो निम्नलिखित हैं.

  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स: गॉस थ्योरम
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी
  • एलसीआर सर्किट
  • लेंस मेकर फॉर्मूला
  • टोटल इंटरनल रिफ्लेक्शन

फेल होने का डर? अपनाएं यह रणनीति
जो छात्र परीक्षा में फेल होने का डर महसूस कर रहे हैं, उनके लिए शिक्षक सुरेश नौटियाल ने रामबाण उपाय बताया. ऐसे छात्र यूनिट-7, 8 और 9 पर विशेष फोकस करें. इन यूनिट्स को बार-बार रिवाइज करें और सैंपल पेपर्स की मदद लें. आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें और आप देखेंगे कि आपके परीक्षा के परिणाम बेहतर होंगे. CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 अब नजदीक है. ऐसे में, शिक्षक सुरेश नौटियाल के बताए टिप्स छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. सैंपल पेपर्स के साथ-साथ स्कोरिंग टॉपिक्स पर फोकस करके और सही रणनीति अपनाकर छात्र तनावमुक्त होकर अपनी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

Tags: CBSE 12th Exam, CBSE Board Exam Datesheet, Dehradun news, Education, Local18, Uttarakhand news

By