Haldwani News: नशे में धुत पति इस तरह झपट रहा था कि पत्नी हो गई क्रूर, राॅड से पीट-पीटकर ले ली जान


रिपोर्ट – पवन सिंह कुंवर


हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. गुस्से में आकर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती में एक महिला ने खिड़की के पर्दे में लगने वाली स्टील की रॉड से पीट-पीटकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना दोपहर की थी, पर आरोपी महिला ने घंटों बाद परिजनों को जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी 46 वर्षीय लक्ष्मण सिंह भनवाल उर्फ लच्छू सिद्धार्थ सिटी में सिक्योरिटी गार्ड था. सोमवार को वह काम पर नहीं गया था. हत्या की आरोपी पत्नी गीता भनवाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर में 10 वर्षीय बेटा दिव्यांशु स्कूल गया था और वह घर पर अकेली थी. करीब एक बजे पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. उसने कपड़े उतारकर करीब आने का प्रयास किया, इसी बात पर दोनों के बीच हुई कहासुनी भयानक अंजाम तक पहुंची.

घायल पति को सीढ़ियों पर घसीटती रही पत्नी

दोपहर में बेटा स्कूल से घर लौटा तो वह पिता को अस्पताल ले जाने की जिद करता रहा, मगर गीता ने उसे कमरे से बाहर नहीं आने दिया. गीता के सिर पर हत्या का भूत सवार था. रॉड से हमले के बाद उसने घायल पति को सीढ़ियों पर घसीटा. पति घंटों तक सीढ़ियों पर पड़ा रहा. शाम सात बजे उसने पति की मौत की सूचना अपनी जेठानी को दी, जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे, तब तक लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी.

देर रात सूचना पर हल्द्वानी सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी और टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी मौके पर पहुंचे. सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

Tags: Haldwani news, Husband-Wife fight, Murder case

By admin

Leave a Reply