हल्द्वानी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यशाला में मिले इनपुट के आधार पर महिला सुरक्षा के मद्देनजर हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन ने ऑपरेशन रोमियो चलाया. इस दौरान शहर में अलग-अलग स्थानों से 80 लोगों को पकड़ा गया. इन सभी लोगों पर अराजकता फैलाने का आरोप है. सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण कर काउंसलिंग की गई. बाद में परिजनों को बुलाकर पुलिस एक्ट में चालान किया और परिजनों को सौंप दिया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन रोमियो चलाया, जिसमें रात में शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों कई लोगों को पकड़ा. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि ऑपरेशन रोमियो के तहत तीन टीम गठित कर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 80 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया. इसके बाद सभी को नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल में ले जाया गया.
सभी आरोपियों की हुई काउंसलिंग
पुलिस ने सभी लोगों की एक घंटा काउंसलिंग की. साथ ही वहां डॉक्टर को बुलाकर सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया. उसके बाद कोतवाली से मुंशी बुलाकर इन लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया. बाद में सभी को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. कार्रवाई देर रात तक चली.
क्या है ऑपरेशन रोमियो?
दरअसल बीते दिनों नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनता से रूबरू होने के लिए फेसबुक लाइव किया था. इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर कई सुझावों के साथ महिलाओं ने शिकायत की थी कि शाम और रात के समय हुड़दंगी युवक शराब पीकर सड़कों पर आवारा घूमते हैं, जिससे वे लोग काफी असुरक्षित महसूस करती हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के साथ पुलिस टीमों का गठन किया और ऑपरेशन रोमियो चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद खुलेआम शराब पीने वाले और बेवजह सड़कों पर घूमकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि आगे भी ऑपरेशन रोमियो इसी तरह जारी रहेगा.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 14:56 IST