Schools Closed: क्या आज स्कूल बंद रहेंगे? दिल्ली से लेकर यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक का जानिए हाल


नई दिल्ली (Schools Closed Today). देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, एमपी, बिहार, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक तक हर राज्य में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. रिमझिम फुहारों के तेज बारिश में बदलने के साथ ही स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इस मौसम में बारिश के चलते स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, इसके लिए ऑफिशियल नोटिस चेक करते रहना जरूरी है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का मंजर बन गया है. देश की राजधानी दिल्ली व उससे सटे एनसीआर में भी बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव की समस्या हो रही है. कुछ दिनों पहले दिल्ली एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. इस स्थिति को देखते हुए देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं (School Holidays). यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जानिए आज कहां-कहां स्कूल बंद रहेंगे.

Delhi Schools Closed: देश की राजधानी का क्या हाल है?
देश की राजधानी यानी दिल्ली काफी समय से जलभराव की समस्या से जूझ रही है. कुछ दिनों पहले राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इसके बाद दोबारा हुई बारिश में दिल्ली फिर जलमग्न हो गई. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का भी यही हाल है. इसीलिए यहां जरा भी बारिश होने पर स्कूल बंद कर दिए जाते हैं. आज शनिवार होने की वजह से भी कई स्कूल बंद हैं.

यह भी पढ़ें- नीट पीजी परीक्षा को लेकर फूटा गुस्सा, एग्जाम सेंटर देखकर जताई नाराजगी

Schools Closed Today: आज कहां-कहां स्कूल बंद रहेंगे?
गाजियाबाद- गाजियाबाद में बारिश और ट्रैफिक डायवर्जन के चलते स्कूल बंद रह सकते हैं.

सहारनपुर- सहारनपुर के सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. 3 अगस्त को शनिवार की छुट्टी रहेगी. अब यहां स्कूल 5 अगस्त से खुलेंगे.

मेरठ- मेरठ में भी शिक्षण संस्थान 5 अगस्त, सोमवार से खुलेंगे.

हापुड़- हापुड़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार छुट्टी रखने की घोषणा हुई है.

हरिद्वार- हरिद्वार व उत्तराखंड के कई अन्य शहरों में फिल्हाल अगले नोटिस तक स्कूल बंद रहेंगे.

टोंक (राजस्थान)- टोंक की कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बाढ़ की आशंका के चलते सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का नोटिस जारी किया है.

Himachal Pradesh Schools Closed: हिमाचल प्रदेश का क्या है हाल?
हिमाचल प्रदेश मे बारिश कहर बरपा रही है. लेकिन पूरे प्रदेश का हाल एक सा नहीं है. कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल में बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस स्थिति में यहां के बच्चों व शिक्षकों का स्कूल पहुंच पाना मुमकिन नहीं है. वहीं, समेज में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन बाढ़ में बह गया है. इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रशासन ने 7 अगस्त तक सीधे सेकेंडरी स्कूल समेज, बागीपुल, जाओं में छुट्टी घोषित की है. इसके लिए एसडीएम निरमंड ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा दोबारा नहीं होगी, SC का आया फैसला, CJI बोले- सिस्टमैटिक चूक नहीं

Tags: Delhi weather, Heavy rain alert, School closed, UP rain alert

By