UPSC Result 2022, Success Story Madhav Bharadwaj: कहते हैं ना कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कितनी ही मुश्किलें क्यों न आएं, सफलता जरूर मिलती है. ऐसी ही कहानी है उत्तराखंड के बेटे माधव भारद्वाज की, जिन्होंने कठिन परिश्रम और संघर्षों के बाद यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है और अब अधिकारी बन कर देश की सेवा करेंगे. माधव की सफलता की कहानी उन लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम करती है, जो नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं.
माधव, उत्तराखंड के मसूरी के रहने वाले हैं. उन्होंने UPSC परीक्षा में 536 वीं रैंक हासिल की है. इससे पहले उन्होंने मसूरी में ही स्कूली पढ़ाई की है. वह 10वीं के रिज़ल्ट में स्टेट टॉपरों में से एक थे, वहीं अपने स्कूल के टॉपर थे.
एनआईटी से किया है बीटेक
12वीं करने के बाद माधव ने एनआईटी प्रयागराज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से MBA किया है. एमबीए के बाद उनकी नौकरी माइक्रोसॉफ्ट में लग गई. यहां पर वह वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. नौकरी के साथ-साथ ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी.
3 नम्बर से रह गया था सलेक्शन
माधव नौकरी के दौरान दिन में ऑफ़िस का काम करते थे, जिसके बाद रात में 4-5 घंटे की पढ़ाई करते थे. वहीं छुट्टियों के दिन वह 10-12 घंटे की पढ़ाई करते थे. परीक्षा के अंतिम दिनों में तो उन्होंने 16-18 घंटे भी पढ़ाई की है. माधव ने इससे पहले भी UPSC परीक्षा दी थी, लेकिन पहले अटेंप्ट में 3 नंबर से उनका सेलेक्शन रह गया था. उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और अब आखिरकार इसमें सफलता प्राप्त कर ही ली.
ये भी पढ़ें-
UPSC Result 2022: पढ़ाई में एवरेज, क्रिकेटर बनने का था सपना, अब बिना कोचिंग के निकाला यूपीएससी
UPSC Result 2022 : IPS भाई और IAS भाई को देख अफसर बनने की ठानी जिद, ठुकराई एक करोड़ की जॉब
.
Tags: Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 12:42 IST